- 05/08/2024
Breaking: डिप्टी CM अरुण साव के लापता भांजे का मिला शव, जल प्रपात में डूबने से मौत
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा और बेमेतरा भाजयुमो शहर महामंत्री तुषार साहू की पानी में डूबने से मौत हो गई है। बारह घंटे से भी ज्यादा समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों ने उसका शव बाहर निकाला।
21 वर्षीय तुषार साहू रविवार फ्रेंडशिप डे पर अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र स्थित रानी दहरा जलप्रपात गया था। दोस्तों के साथ नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसके साथियों ने जब उसे नहीं देखा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
गोताखोरों के साथ पहुंची पुलिस की टीम तुषार की लगातार तलाश कर रही थी। रविवार दोपहर में शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह तक चला। जिसके बाद सोमवार सुबह गोताखोरों की टीम ने तुषार साहू के शव को पानी से बाहर निकाला।
नहीं है कोई सुरक्षा व्यवस्था
आपको बता दें देश भर में इस तरह से पिकनिक स्पॉटों पर लगातार हो रहे हादसों के बाद भी कवर्धा का जिला और पुलिस प्रशासन अभी तक नहीं चेता है। इस पिकनिक स्पॉट पर किसी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं की गई है। अंदरूनी इलाका होने की वजह से यहां मोबाइल में सिग्नल भी नहीं मिलता है। जिसकी वजह से अगर कोई हादसा हो जाए तो समय पर मदद मिलना नामुमकिन है।