• 11/11/2025

Update on Dharmendra’s health: धर्मेंद्र की मौत की खबर झूठी, ईशा देओल ने दिया हेल्थ अपडेट

Update on Dharmendra’s health: धर्मेंद्र की मौत की खबर झूठी, ईशा देओल ने दिया हेल्थ अपडेट

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को तबीयत खराब होने पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह उनकी मौत की अफवाह फैल गई, जिससे फैंस परेशान हो गए।थोड़ी देर बाद उनकी बेटी ईशा देओल ने बताया कि ये खबर गलत है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। ईशा ने सभी से परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की।

अफवाह फैलने के कारण लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे थे, लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली। धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने पर पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा था। 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फैंस से जुड़े रहते हैं।