- 20/12/2025
डीजल टैंकर और कार की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक की मौत 4 घायल, मचा हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां डीजल टेंकर और अल्टो कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे की इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें से 1 की हालत नाजुक है।
जानकारी के अनुसार, घटना कटघोरा थाना के तानाखार नेशनल हाइवे 130 मुख्यमार्ग की है। बताया गया कि, कार सवार सूरजपुर से कटघोरा की ओर जा रहे थे और ओवरटेक करने की कोशिश में डीजल टेंकर और अल्टो कार में आपस टकरा गई। जिसमें कार में सवार 5 लोग जिसमे 1 की मौत 4 घायल, 1 की हालत नाजुक है। वहीं इस हादसे के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे पुलिस ने हटाया ।





