- 27/08/2024
सड़कों पर उतरेंगे प्रदेशभर के दिव्यांगजन, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन का किया ऐलान, पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ में दिव्यांग संघ का रायपुर में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से 1000 से ज्यादा दिव्यांगजन शामिल हो रहे हैं। बुधवार को सुबह 10 बजे तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला जाएगा।
बता दें की एक महीने पहले संघ ने प्रदेश में फर्जी दिव्यांग सार्टिफिकेट से सरकारी नौकरी करने वाले अधिकारियों का बड़ा खुलासा किया था। जिसमें मंत्री से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की गई थी। पेंशन, अन्य अधिकार और संरक्षण संबंधित बातें CM साय के सामने रखी लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर दिव्यांग जनों के संघ ने प्रदर्शन का ऐलान किया है।