• 18/08/2024

सनकी पति की घिनौनी करतूत, बीच सड़क पर पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बचाने पहुंचे ग्रामीणों पर चाकू से किया हमला

सनकी पति की घिनौनी करतूत, बीच सड़क पर पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बचाने पहुंचे ग्रामीणों पर चाकू से किया हमला

प्रयागराज में दबंगई का एक मामला सामने आया है जहां एक बदमाश पति ने अपनी पत्नी के मायके जाकर जमकर उत्पाद मचाया। ससुराल पहुंचे दबंग ने पत्नी और उसके घर वालों के साथ मारपीट की। मामले में पीड़िता के भाई ने पुलिस से गुहार लगाते हुए बहन को दबंग से बचने के लिए कहा। मामला हंडिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक हंडिया निवासी सुनील ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी कंसापुर निवासी मुकेश सोनी से कराई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बहन को परेशान करते थे और मारपीट किया करते थे। इसी बीच ससुराल वालों ने 5 लाख की मांग की और बहन को घर से निकाल दिया था जिसके बाद बहन मायके में ही रह रही थी।

इसके बाद अचानक महिला का पति 15 साथियों के साथ गांव आ पहुंचा और ससुराल वालों के साथ जमकर मारपीट की। पत्नी को बीच गांव में घसीटते हुए अपने घर ले गया। ग्रामीणों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो दबंग युवक ने लोगों से मारपीट करना शरू कर दिया। मामले के खिलाफ हंडिया खाना क्षेत्र पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बदमाशों की पहचान की जा रही है। और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।