- 08/04/2025
सगी बेटी-दामाद क्यों बन गए कातिल? पत्नी ने भी दिया साथ, हत्या के बाद जलाया, अधजली लाश की खुली मर्डर मिस्ट्री, ऐसा कौन सा कांड किया था पिता ने? जानें पूरा मामला


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक अधजली लाश मिलने के मामले का खुलासा हो गया है। मामले में पुलिस ने मृतक की बेटी, दामाद और पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि मृतक ने अपनी बेटी के साथ रेप किया था, जिसके चलते वह पहले जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से छेड़खानी शुरू कर दी थी, जिसके बाद यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है, जहां 6 अप्रैल को एक खेत में अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। शुरुआत में पुलिस ने इसे अज्ञात हत्या मानकर जांच शुरू की, लेकिन दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 24 घंटे के भीतर ही मामले का पर्दाफाश हो गया।
मृतक की पहचान रॉकी लांजेवार उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में सजा काट चुका था। रिहाई के बाद वह फिर से शराब के नशे में पहुंचकर पत्नी, बेटी और दामाद से गाली गलौच किया। आरोप है कि उसने बेटी के साथ अश्लील हरकत की।
जिससे आक्रोशित होकर दामाद ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दामाद-बेटी और मां (मृतक की पत्नी) ने शव को खेत में ले जाकर आग लगा दी, ताकि सबूत मिटाया जा सके। लेकिन शव पूरी तरह से जला नहीं और हाथ में बने टैटू के आधार पर एक व्यक्ति ने उसकी शिनाख्त की।
जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटी और दामाद से पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।