- 06/10/2022
दुर्गा विसर्जन के दौरान नदी में आई अचानक बाढ़, कागज की तरह बह गए लोग, देखें घटना का LIVE VIDEO
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में विजयादशमी के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान माल नदी में अचानक बाढ़ आ गई. जिसके चलते कम से कम 8 लोगों की डूबने से मौत हो गई. जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं. मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी. घटना के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग माल नदी के तट पर विसर्जन के लिए मौजूद थे. जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मोमिता गोदरा ने बताया कि अचानक आई बाढ़ में लोग बह गए. अभी तक 8 शव बरामद हुए हैं और हमने करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है.
मोमिता गोदरा ने कहा कि खोज और बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
दुर्गा विसर्जन के दौरान नदी में आई अचानक बाढ़, कागज की तरह बह गए लोग, देखें घटना का LIVE VIDEO pic.twitter.com/to3TQ8t0zz
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) October 6, 2022
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना.”