- 25/11/2024
सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक केस में ED का एक्शन, 500 करोड़ की संपत्ति जब्त


ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आरोपियों की 500 करोड़ से ज्यादा की 19 संपत्तियां जब्त किया है, जिसमें 200 एकड़ जमीन भी शामिल है।
ये सभी संपत्तियां राजधानी रायपुर और अभनपुर ब्लॉक की हैं। इन संपत्तियों की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जिन संपत्तियों को ईडी ने अटैच किया है वे सृजन एसोसिएट, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी और माधुरी वर्मा की हैं।
रायपुर के तहसीलदार पवन कोसामा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ईडी ने मनी लान्ड्रिंग मामले में रायपुर और अभपुर की 19 संपत्तियों को अपने कब्जे में लिया है। उन्होंने राजस्व विभाग को पत्र लिखकर संपत्ति की जानकारी मांगी थी। जो दे दी गई है।
ईडी के अफसरों ने इन संपत्तियों की खरीदी-बिक्री रोकने के लिए पंजीयन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा था। जिसके बाद सभी जमीनों के खसरे को ब्लॉक कर दिया गया है। इससे पहले ईडी के अफसरों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिलकर सभी जमीनों के खसरे का निरीक्षण किया था।