- 15/09/2023
ED: महादेव एप के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, देश के कई शहरों में छापे.. 417 करोड़ की संपत्ति जब्त


प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल, मुंबई और कोलकाता में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में ईडी की टीम ने बड़ी मात्रा में रकम, सोने के बिस्किट, जेवरात सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि महादेव एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ भोपाल, मुंबई और कोलकाता में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सबूत भी मिले हैं। 417 करोड़ रुपये की अपराध आय को फ्रीज/जब्त कर लिया।
ईडी का कहना है कि ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से ऑपरेट किया जा रहा है। इसके प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं जो कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। वे ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए पैनल/शाखाओं की फ्रेंचाइजी देते हैं। कमाई का 70 फीसदी रकम खुद रखते हैं और 30 फीसदी पैनल-शाखा चलाने वालों को देते हैं।
ईडी ने बताया कि सट्टेबाजी से हुई आय को हवाला के जरिए विदेशी खातों में भेजा जाता है। महादेव बुक के प्रमोटर्स द्वारा नए यूजर्स और फ्रेंचाइजी (पैनल) चलाने लोगों को विज्ञापन के जरिए आकर्षित किया जाता था। विभिन्न वेबसाइट और प्लेटफॉर्म में इसके विज्ञापन के लिए भारत में एक बड़ी रकम खर्च की जाती है।