- 12/12/2022
ED भागेगी तंत्र-मंत्र से, नेताजी पहुंचे तांत्रिक की शरण में, अनुष्ठान में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ में पिछले दो महीने से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। छापे के बाद ईडी ने एक IAS, सीएम सचिवालय की उप सचिव सहित 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। खबर है कि ईडी की राडार पर अब अफसरों के साथ-साथ राजनेता भी हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में ईडी प्रदेश में कई अफसरों के साथ साथ सत्ता से जुड़े नेताओं पर भी शिकंजा कस सकती है। यही वजह है कि अब नेता ईडी के भूत से बचने के लिए तांत्रिकों का सहारा लेने लगे हैं। तंत्र-मंत्र के जरिए ED के प्रकोप से बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं।
खबर है कि सत्ता से जुड़े हुए एक शीर्ष नेता आज सोमवार को बेहद गोपनीय ढंग से एक तांत्रिक की शरण में पहुंचे थे। जहां वे दोपहर से लेकर शाम तक तंत्र-मंत्र अनुष्ठान में शामिल हुए। कई घंटों तक तांत्रिक क्रियाओं के बाद वे काफी आश्वस्त नजर आए। जाहिर है कि तांत्रिक महाशय ने कोई खास अनुष्ठान कराया होगा। ये पहला मौका नहीं था जब वे इस तरह के अनुष्ठान में शामिल हुए हैं। इससे पहले भी परेशानियों के दौर में लगातार तांत्रिक महाशय के यहां जाते रहे हैं। जहां उऩ्हें लाभ भी मिला।
इसे भी पढ़ें : FIR On Urfi Javed : अबकी बार बुरी फंसी उर्फी जावेद, पुलिस ने दर्ज की FIR, ये है मामला
नेताजी का दौरा इतना गोपनीय था कि उसका पता किसी को कानो-कान तक नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक तांत्रिक महाशय काफी पहुंचे हुए हैं। उनके यहां दूर-दूर से व्यापारी, नेता और अधिकारी मुसीबत के दौर में तंत्र अनुष्ठान कराने आते हैं। तंत्र क्रियाओं में जरुऱ कुछ तो असर होगा कि अपनी तकलीफों को लेकर पहुंचने वाले उनके पास बार-बार आते हैं। फिलहाल देखने वाली बात यह है कि ED का भूत छत्तीसगढ़ को कब तक छोड़ता है।
इसे भी पढ़ें : IAS Resigns : CG में एक और IAS की राजनीति में एंट्री, नौकरी से इस्तीफा देकर BJP में हुए शामिल