• 27/07/2024

बारिश में बह गया ‘सिस्टम’… टपक रही स्कूल की छत, छाता लेकर पढ़ाई कर रहे नौनिहाल

बारिश में बह गया ‘सिस्टम’… टपक रही स्कूल की छत, छाता लेकर पढ़ाई कर रहे नौनिहाल

Follow us on Google News

बारिश के चलते कबीरधाम जिले के सरकारी स्कूलों के बिल्डिंग की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे ही एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ। कवर्धा जिले के पंडरिया में जर्जर प्राथमिक स्कूल में बच्चे छाता लेकर क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई सुध नहीं ली गई है।

लगातार बारिश होने से स्कूल की छत टपक रही है। जिससे बारिश के बीच छाता लेकर बच्चे पढ़ने को मजबूर है। बच्चों की जान की परवाह किए बिना जर्जर भवन में स्कूल चलाया जा रहा है। बारिश के दौरान क्लासरूम में पानी गिरने के बाद भी स्कूल संचालित किया जा रहा है। बच्चे छाता लेकर क्लासरूम में बैठे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं।

ग्रामीणों की मानें तो स्कूल भवन चार साल से जर्जर स्थिति में है।शासन और प्रशासन से नये स्कूल भवन या इसी स्कूल भवन को मरमत करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।अब स्कूल की स्थिति ये है कि छत से बारिश का पानी टपकाने लगा है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।