• 04/05/2024

आभूषणों के डिब्बों में सोने की तस्करी, उड़नदस्ते की टीम ने 25 करोड़ का सोना किया जब्त

आभूषणों के डिब्बों में सोने की तस्करी, उड़नदस्ते की टीम ने 25 करोड़ का सोना किया जब्त

Follow us on Google News

राजधानी में भारी मात्रा में सोना और चांदी के आभूषणों की तस्करी का मामला सामने आया है। चुनाव उड़नदस्ता ने 34.78 किलोग्राम सोने और 43.60 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए। वहीं, एक अन्य मामले में डीआरआई अधिकारियों ने चौटुप्पल में 5.96 किलोग्राम सोना जब्त किया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चुनाव उड़नदस्ता ने शमशाबाद हवाईअड्डे पर मुंबई से हैदराबाद तस्करी कर लाए गए 34.78 किलोग्राम सोने और 43.60 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए। संदिग्धों के पास कोई रसीद न होने पर आभूषण राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस को सौंप दिए गए।

आरजीआईए पुलिस के विवरण के अनुसार उड़न दस्ते को सूचना मिली कि हैदराबाद स्थित व्यवसायी कार्गो उड़ानों में उपकरण के रूप में राजस्थान और मुंबई से भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषणों का लागए गए हैं। इसके बाद शमशाबाद एयरपोर्ट पर निगरानी रखी गई। पहली रोटरी पर जब वाहनों की जांच की गई तो दो कारों में आभूषणों के डिब्बे ले जाते हुए पाए गए। पुलिस का अनुमान है कि खुले बाजार में इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।

 

एक अन्य मामले में डीआरआई अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यदाद्री जिले के चौटुप्पल मंडल में पंतंगी टोल प्लाजा पर 5.96 किलोग्राम सोना जब्त किया। जानकारी मिली थी कि चार लोग एक कार में 35 सोने के टुकड़े कोलकाता से हैदराबाद ला रहे हैं।फिर डीआरआई अधिकारियों ने टोल प्लाजा पर कार रूकवाया और तलाशी ली। इस दौरान सोना बरामद किया गया।इसकी कीमत 4.31 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई।