- 26/11/2022
फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 माओवादी ढेर


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मामला बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग के लिए जंगल की ओर निकले थे। इसी दौरान पोमरा के जंगल में उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।