• 26/11/2022

चूहे को नाले में डुबोकर मारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूपी के बरेली में होगा पोस्टमार्टम

चूहे को नाले में डुबोकर मारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूपी के बरेली में होगा पोस्टमार्टम

Follow us on Google News

चूहों के उत्पाद से त्रस्त होकर अगर आप उन्हें मारते होंगे तो सावधान हो जाइए। ऐसे में आपके खिलाफ कार्रवाई तक दर्ज हो सकती है। एक अजीबो गरीब मामले में पुलिस ने नाले में चूहे को डुबोकर मारने वाले को युवक को गिरफ्तार किया है।

मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है। यहां शुक्रवार को पुलिस थाना में एक शख्स कार्रवाई की मांग को लेकर मरे हुए चूहे के साथ शिकायत लेकर पहुंचा। शिकायत में उसने बताया कि एक युवक ने चूहे के साथ क्रूरता करते हुए उसकी पूंछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायत करने वाला पशु कार्कर्ता विकेन्द्र शर्मा था। जो कि उसको बचाने के लिए नाले में उतरा था।

अपनी शिकायत में विकेन्द्र शर्मा ने बताया कि मनोज कुमार नाम का एक युवक बच्चों के साथ पुलिया पर बैठा था और चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर उसे परेशान कर रहा था। उसी दौरान वहां से गुजरने पर पशु कार्यकर्ता ने मनोज कुमार को ऐसा करने से रोका लेकिन आरोपी ने चूहे को नाले में फेंक दिया। उसने बताया कि वह उसे बचाने के लिए नाले में उतरकर उसे बाहर निकाला लेकिन कुछ देर में उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता मरे हुए चूहे के साथ थाना पहुंच गया और FIR दर्ज कराई।

मामले में पुलिस ने चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं के पशु चिकित्सालय भेजा गया लेकिन वहां के कर्मचारियों ने पीएम करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने चूहे को बरेली में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुंसधान संस्थान भेज दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें : फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 माओवादी ढेर