• 26/06/2022

ईशा गुप्ता को फिल्मों से पहले McDonald’s में करना पड़ा था काम, उठाती थी टेबल-कुर्सी, ये है वजह

ईशा गुप्ता को फिल्मों से पहले McDonald’s में करना पड़ा था काम, उठाती थी टेबल-कुर्सी, ये है वजह

Follow us on Google News

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता को भला कौन नहीं जानता। वे फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। ईशा गुप्ता की हाल ही में एक वेब सीरिज आश्रम- 3 आई है, जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। बॉलीवुज में जगह बनाने से पहले भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। यहां तक कि उन्हें टेबल उठाने का काम तक करना पड़ा था, ऐसा इसलिए कि उन्हें अपनी ट्यूशन की फीस देनी थी।

इसका जिक्र ईशा गुप्ता ने हाल ही में अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और कैरियर से जुड़े तमाम सवालों का बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया।

इसे भी पढ़ें : रणबीर कपूर को पहली फिल्म में काम करने के मिले थे महज 250 रुपये, जानिए इन रुपयों का क्या किया था

उन्होंने कहा, “मेरी पहली जॉब मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) में टेबल उठाना था क्योंकि मुझे अपनी ट्यूशन फीस खुद देनी होती थी। विदेश में पढ़ाई करना वाकई महंगा है। मुझे याद है कि मेरे माता-पिता इसे वहन नहीं कर सकते थे। मेरे पिताजी वायु सेना में थे और वे पढ़ाई का पूरा भुगतान नहीं कर सकते थे। उन्होंने मुझसे कहा, ‘अगर आप इसे वहन कर सकती हैं, तो आगे बढ़ें, लेकिन अगर आप नहीं कर सकती हैं, तो भारत में पढ़ाई कर लो’ तो मैंने ऐसा ही किया।”

इसे भी पढ़ें : अदनान सामी की लेटेस्ट फोटो देख नहीं कर पाएंगे विश्वास, फैन्स बोले- OMG

ईशा गुप्ता ने आगे कहा, “जब मैंने अपना पहला मॉडलिंग का काम किया तो यह मिस इंडिया के बाद था। मुझे केवल 1500 रुपये मिले और फिर भी, लोगों ने ऐसा व्यवहार किया जैसे वे मुझ पर एक एहसान कर रहे थे। पंद्रह सौ रुपये आजकल कुछ भी नहीं है, मॉडल उस फीस को भी नहीं देखेंगे। उस से अब तक, मुझे लगता है कि मैंने बड़ी प्रगति की है। मैं सड़क पर चलती हूं और लोग जानते हैं कि मैं कौन हूं। मुझे लगता है कि यही मेरी सफलता है।”

इसे भी पढ़ें : IAS के घर छापे में मिली सोने की 9 ईंटे, 49 बिस्किट सहित और भी बहुत कुछ, देखकर रह जाएंगे दंग