- 17/08/2024
विज्ञापन में रोल करना महिला कांस्टेबल को पड़ गया महंगा, एड शूट पर मचा बवाल.. वीडियो वायरल हुआ तो गिरी गाज


मध्यप्रदेश की महिला कांस्टेबल को विज्ञापन में रोल करना काफी महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद महिला कांस्टेबल को इसके लिए सस्पेंड कर दिया गया।
दरअसल मामला रतलाम जिले का है। जहां SP ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लिया जिसमें एक महिला कांस्टेबल वर्दी पहनकर एक निजी कोचिंग का विज्ञापन करती नजर आ रही है। जिसके बाद उन पर एक्शन लेते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया।
नीमच जिले की रहने वाली लेडी कॉन्स्टेबल ने वर्दी में एक प्राइवेट कोचिंग का प्रमोशन किया। उन्होंने बकायदा एड का वीडियो भी शूट कराया, जिसमें वो इंदौर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट का विज्ञापन करती दिख रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लेडी कांस्टेबल के पर गाज गिरी है।