- 05/02/2023
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ FIR, पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली फिर एक नए विवाद में फंस गए हैं। इस दफे उनकी पत्नी ने ही उनके खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी ने कांबली पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है। एंड्रिया की शिकायत पर पुलिस ने विनोद कांबली के खिलाफ IPC की धारा 324 और 504 के तहत अपराध दर्ज किया है।
एंड्रिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार की दोपहर कांबली शराब के नशे में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में पहुंचे और उसे गालियां देने लगे। जिसके बाद किचन में रखा कुकिंग पैन का हैंडल फेंका, जिससे उनके सिर पर चोट लगी। घटना के बाद एंड्रिया अस्पताल गई और अपना इलाज कराया और फिर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर विनोद कांबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
एंड्रिया ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि कांबली मुझे डराते धमकाते हैं। मुझे और 12 साल के बच्चे को गालियां देते हैं। कुकिंग पैन से मारने के बाद उन्होंने बल्ले से भी पीटा।आपको बता दें इससे पहले पिछले साल पुलिस ने फरवरी के महीने में विनोद कांबली को गिरफ्तार किया था। वो शऱाब के नशे में अपनी गाड़ी से दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दिए थे।
इसे भी पढ़ें : Video: अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, सुपरसोनिक मिसाइल से चीन के जासूसी बैलून को मार गिराया, ड्रैगन ने दी धमकी