• 26/09/2024

छत्तीसगढ़ में लोमड़ी का आतंक: लगातार ग्रामीणों को बना रही शिकार, दहशत में पांच गांव

छत्तीसगढ़ में लोमड़ी का आतंक: लगातार ग्रामीणों को बना रही शिकार, दहशत में पांच गांव

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और मुंगेली जिले में लोमड़ी के हमले से लोगों में काफी दहशत का माहौल है। मुंगेली जिले में लोमड़ी के हमले से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं अब तक मुंगेली में 12 से ज्यादा लोगों पर लोमड़ी के झुंडों ने हमले किए हैं। दरअसल शाम होते ही लोमड़ियों का झुंड रिहायसी इलाकों में लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच रहे है।

लोमड़ियों के हमले से पांच गांव दहशत में जी रहे हैं। ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर गांव और आसपास घूम रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग से उन्हें कोई सहायता नहीं मिल पा रही है। और वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर रहे हैं। इस पर वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है की सुरक्षा के  मध्यनजर ग्रामीण जंगल में प्रवेश से बचें हाल ही में जंगली जानवरों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है।