• 24/08/2023

भगवान के साथ ही धोखाधड़ी! श्रद्धालु ने दान पेटी में डाला 100 करोड़ का चेक, लेकिन खाते में है सिर्फ..

भगवान के साथ ही धोखाधड़ी! श्रद्धालु ने दान पेटी में डाला 100 करोड़ का चेक, लेकिन खाते में है सिर्फ..

Follow us on Google News

अभी तक आप ने फाइनेंशियल धोखाधड़ी के न जाने कितने मामलों के बारे में सुना होगा लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि आंध्र प्रदेश में एक शख्स ने भगवान के साथ भी धोखाधड़ी धोखाधड़ी करने से गुरेज नहीं किया। मामला सिंहाचलम स्थित श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर (Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy Temple) का है। यहां एक भक्त ने दानपेटी में 100 करोड़ रुपये का चेक जमा किया। लेकिन जब मंदिर के अधिकारियों ने चेक संबंधित बैंक को भेजा तो वो यह जानकर हैरान रह गए कि 100 करोड़ का चेक देने वाले भक्त के बैंक अकाउंट में महज 17 रुपये ही थे।

चेक में बोड्डेपल्ली राधाकृष्ण नाम के एक व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं। चेक कोटक महिंद्रा बैंक है लेकिन उस पर तारीख नहीं लिखी है। दान पेटी में जो चेक डाला गया है वह विशाखापट्टनम बैक की शाखा का है।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों को चेक हुंडी में मिला और वे उसे कार्यकारी अधिकारी के पास ले गए। चेक देखकर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर जांच करने के लिए कहा कि क्या वाकई में दानदाता के खाते में 100 करोड़ रुपये हैं? संबंधित व्यक्ति के खाते में मात्र 17 रुपये जमा होने का पता चलने के बाद मंदिर के अधिकारी दानदाता की पहचान के लिए बैंक की मदद लेने की योजना बना रहे हैं।

सिंहाचलम पहाड़ी पर स्थित श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। चेक की फोटो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है और लोग इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।