- 14/08/2025
Breaking: DG हिमांशु गुप्ता को राष्ट्रपति पदक, IPS सुनील शर्मा और 3 शहीद सहित 14 को वीरता पदक, IG ध्रुव गुप्ता, SP प्रशांत ठाकुर, रोहित झा समेत 10 सराहनीय सेवा पदक, देखिए पूरी लिस्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। पुलिस, अग्निशमन, गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा (एचजीएंडसीडी) तथा सुधार सेवाओं के कुल 1090 कार्मिकों को वीरता एवं सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। जिसमें कि 233 कार्मिकों को वीरता पदक (जीएम), 99 कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और 758 कार्मिकों को सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) से सम्मानित किया गया।
आईपीएस सुनील शर्मा सहित छत्तीसगढ़ से 14 पुलिस कर्मियों को वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक पुलिस निदेशक (Director General) हिमांशु गुप्ता को दिया जाएगा। वहीं आईजी ध्रुव गुप्ता, SP प्रशांत ठाकुर, कमांडेंट श्वेता राजमणि, SP रवि कुमार कुर्रे, AIG रोहित झा सहित 10 को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिए जाएंगे।
देखिए पूरी लिस्ट:
राष्ट्रपति पदक (President’s Medal)
वीरता पुरस्कार (Gallantry Medal)
सराहनीय सेवा के लिए पदक (MSM)