- 21/10/2024
गांदरबल आतंकी हमला; TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी, 7 लोगों की हुई थी मौत
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकवादी हमला हुआ। रविवार रात को आतंकवादियों ने स्थानीय और गैर-स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग की, जिसमें 7 की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। यह हमला सोनबर्ग में एक निर्मानाधीन टनल के पास हुआ। आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित समूह ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।
हमले का मास्टरमाइंड TRF प्रमुख शेख सज्जाद गुल है, जिसने अपने स्थानीय मॉड्यूल से यह हमला करवाया। यह पहली बार है जब कश्मीरियों और गैर-कश्मीरियों को एक साथ निशाना बनाया गया है। इस हमले की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस हमले की जांच NIA को सौंपने की संभावना जताई जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में इस्तेमाल की गई साजिश की जांच गहनता से की जा रही है।
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करके गांदरबल आतंकी हमले की निंदा की थी, लेकिन उन्होंने आतंकी शब्द का का इस्तेमाल नहीं किया था। इसी कारण से वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी अपने पोस्ट में हमले की निंदा तो की, मगर इसे आतंकी हमला नहीं बताया।