• 29/05/2024

गर्मी की मार झेल रहे स्कूली छात्र, लू की चपेट में आने से 40 स्टूडेंट हुए बेहोश.. ग्रामीणों में स्कूल प्रबंधन को लेकर आक्रोश

गर्मी की मार झेल रहे स्कूली छात्र, लू की चपेट में आने से 40 स्टूडेंट हुए बेहोश.. ग्रामीणों में स्कूल प्रबंधन को लेकर आक्रोश

Follow us on Google News

गर्मी अपनी चरम सीमा पर है। वहीं गर्मी के चपेट में आने की लोगों की बीमार होने खबर सामने आ रही है। ऐसे में कई बच्चे लगातार लू की चपेट में आ रहे हैं।जहां बिहार के शेखपुरा में बुधवार को मध्य विद्यालय मनकोल में एक के बाद एक दो दर्जन छात्राएं बेहोश होकर विद्यालय परिसर में गिरने लगी। घटना के बाद विद्यालय प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे। फौरन इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सुबह बच्चे बिना कुछ खाए स्कूल चले गए थे।2 घंटे बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली।जब हमलोग स्कूल पहुंचे तो बच्चों को विद्यालय परिसर में बेहोश की हालत में देखा।कई बच्चे जोर-जोर से रो रहे थे।

ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि कल से हमलोग स्कूल का बहिष्कार करेंगे और अपने-अपने बच्चों को स्कूल नहीं जाने देंगे।आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से गर्मी की छुट्टी देने की मांग उठाई है।

सदर अस्पताल में लापरवाही से भड़के परिजन

वहीं, सदर अस्पताल शेखपुरा में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से नाराज परिजनों ने हंगामा किया। घटना के दौरान मात्र एक स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल में मौजूद था। हंगामा होने के बाद दूसरे वार्डो से स्वास्थ्य कर्मियों को इमरजेंसी में बुलाया गया। जिसके बाद सभी बच्चों का इलाज शुरू किया गया।