- 18/11/2022
कलयुग के भगवान ने ली 10 माह के मासूम की जान, 4 डॉक्टर सहित 7 के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज, जुर्माने के साथ ही अस्पताल का लायसेंस निरस्त
डॉक्टरों को कलयुग का भगवान कहा जाता है। लेकिन आए दिन कलयुग के इन देवों के ऊपर लापरवाही सहित कई तरह के आरोप लगते रहते हैं। इनकी ऐसी ही लापरवाहियों की वजह से छ्त्तीसगढ़ में एक 10 माह के मासूम की मौत हो गई। जांच के बाद मामले में पुलिस ने 4 डॉक्टरों सहित 7 के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया है।
मामला दुर्ग जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र स्थित सिद्धि विनायक अस्पताल का है। सागरपारा देवबलौदा निवासी डिकेश वर्मा के 10 माह के पुत्र शिवांश को सर्दी जुकाम था। परिजन उसे डॉक्टरों को दिखाने के लिए सिद्धी विनायक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए 27 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान 31 अक्टूबर को बच्चे की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : कॉलेज में फिर MMS कांड: चपरासी ने टॉयटेल में छिपाकर रखा था मोबाइल; महिला प्रोफेसर की बनाई अश्लील वीडियो, मचा हड़कंप
अस्पताल का लायसेंस निरस्त
मामले में परिजनों की शिकायत के बाद दुर्ग सीएमएचओ ने एक जांच टीम का गठन किया। टीम की जांच में सिद्धि विनायक अस्पताल प्रबंधन के चिकित्सा अधिकारी डॉ संमीत राज प्रसाद,शिशुरोग विशेषज्ञ और आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ दुर्गा सोनी, डॉ हरिराम यदु,डॉ.गिरीश साहू और पैरामेडिकल स्टाफ नर्स विभा साहू,आरती साहू,निर्मला यादव की बड़ी लापरवाही पाई गई। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर 20 हजार जुर्माना लगाने के साथ लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इन सभी की सेवाएं तत्काल समाप्त करने का भी निर्देश जारी किया है।
इसे भी पढ़ें : Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा, CG समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज
मामले में भिलाई 3 पुलिस ने सिद्धि विनायक अस्पताल प्रबंधन के चिकित्सा अधिकारी डॉ संमीत राज प्रसाद,शिशुरोग विशेषज्ञ और आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ दुर्गा सोनी, डॉ हरिराम यदु,डॉ.गिरीश साहू और पैरामेडिकल स्टाफ नर्स विभा साहू,आरती साहू,निर्मला यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव का उप प्रभारी NSUI महासचिव ने छात्रा के साथ किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार