- 27/11/2022
Government Job : यहां 45000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानिये पूरा एग्जाम शेड्यूल
अगर आप सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया अब जल्दी ही बंद होने वाली है। पहले पदों की संख्या 24,000 ही थी लेकिन SSC ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि 45,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
एसएससी ने यह वैकेंसी CAPF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में जनरल ड्यूटी जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर निकाली गई है। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा। परीक्षा की तिथि, सेन्टर इत्यादि बाद में जारी किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन ही अप्लाई किए जाएंगे। इसके लिए आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। आपको यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद अप्लाई ऑप्शन में जाना होगा। यहां SSC Constable GD Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर जाएं। फार्म भर लें औऱ उसका प्रिंट ले कर रख लें।
जल्दी करें अप्लाई
निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 30 नवंबर 2023 तक अपना फार्म एसएससी की आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in पर लॉग-इन सेक्शन में सबमिट कर सकते हैं। SSC ने उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये की फीस निर्धारित की है।
इसे भी पढ़ें : BREAKING : CGPSC ने डिप्टी कलेक्टर सहित 189 पदों पर निकाली भर्ती, फार्म भरने से लेकर ये है परीक्षा तक का पूरा शेड्यूल