- 03/10/2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन गरमाई सियासत, दलों ने झोंकी पूरी ताकत, शाम होते ही थम जाएगा प्रचार
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के सहित सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी प्रचार का नेतृत्व कर कर रहे हैं, तो बीजेपी की ओर से तीन राज्यों के सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी प्रचार के लिए मैदान में हैं।
बीजेपी से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में आज जनसभाएं करेंगें। वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी जनसभाएं लेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रचार के लिए हरियाणा आयेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बीजेपी के क्षेत्रों में भी जनता को साधने की कोशिश करेंगे।
राहुल दो रैलियों को संबोधित करेंगे। बता कि प्रचार के दौरान चुनाव आयोग ने 14,500 से ज्यादा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें दर्ज की हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।