• 17/11/2024

Bomb Blast: टीचर की कुर्सी में लगाया बम.. रिमोट से किया ब्लास्ट, यूट्यूब से बम बनाना सीख छात्रों ने किया बड़ा कांड

Bomb Blast: टीचर की कुर्सी में लगाया बम.. रिमोट से किया ब्लास्ट, यूट्यूब से बम बनाना सीख छात्रों ने किया बड़ा कांड

Follow us on Google News

छात्र जीवन में हर किसी ने कोई न कोई शरारत की ही होगी। पढ़ाई और शरारतों के लिए शिक्षकों से मार भी खाया होगा। लेकिन शायद ही किसी ने कभी ऐसा कोई कांड किया होगा जैसा कि हरियाणा में छात्रों ने कर दिया। यहां 12वीं के छात्रों ने एक शिक्षक की कुर्सी के नीचे बम फिट कर दिया और उसे रिमोट की सहायता से ब्लास्ट कर दिया। गनीमत थी कि टीचर इसमें बाल-बाल बच गई। घटना के बाद छात्रों  को एक सप्ताह के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल विज्ञान विषय पढ़ाने वाली महिला शिक्षक ने कुछ छात्रों को डांट  दिया था। जिसके बाद टीचर से बदला लेने के फिराक में यूट्यूब से बम बनाना और रिमोट से ऑपरेट करने का तरीका सीखा। इसके बाद एक छात्र ने कुर्सी के नीचे बम रखा और दूसरे छात्र ने इसे रिमोट के जरिए सक्रिय कर ब्लास्ट कर दिया।

शिक्षा विभाग ने छात्रों के इस कांड पर सख्त कार्रवाई करते हुए 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच के लिए अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंची। छात्रों के माता-पिता ने लिखित में माफी मांगकर आश्वासन दिया कि उनके बच्चे भविष्य में इस तरह का काम  नहींं करेंगे।

उधर इस घटना को लेकर संबंधित गांव की पंचायत ने भी बैठक की। बैठक में पता चला कि इस कांड में कक्षा के 15 में से 13 छात्रों को इसकी जानकारी थी। इन्हें भी एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है। पंचायत इस बात पर विचार कर रही है कि इन पर और कोई कार्रवाई की जाए या नहीं।

शिक्षिका ने किया माफ

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षिका ने उन छात्रों को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा, “अगर ये बच्चे एक मॉडल बनाकर उसे प्रस्तुत करते तो हम उनका सम्मान करते, लेकिन अब यह मामला चेतावनी देने के साथ सुलझा लिया गया है। इन बच्चों ने यह सब यूट्यूब से सीखा था।”