• 19/12/2024

वो मेरे बहुत करीब आ गए थे.. उन्होंने मेरे साथ.. राहुल गांंधी पर महिला सांंसद ने लगाया गंभीर आरोप, धनखड़ बोले- रोते हुए मेरे पास आई

वो मेरे बहुत करीब आ गए थे.. उन्होंने मेरे साथ.. राहुल गांंधी पर महिला सांंसद ने लगाया गंभीर आरोप, धनखड़ बोले- रोते हुए मेरे पास आई

Follow us on Google News

अंबेडकर के अपमान पर भाजपा को घेरने चले राहुल गांधी अब खुद ही घिरते नजर आ रहे हैं। धक्का-मुक्की कांंड को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अब बीजेपी की एक महिला सांसद ने भी राहुल गांंधी पर आरोप लगाया है। फांंगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उनके इतने ज्यादा करीब आ गए थे कि वो डर गई और उन्हें असहज महसूस होने लगा। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि महिला सांसद उनके पास रोते हुए आई थींं, उन्होंने शिकायत की है।

नगालैंड से भाजपा सांसद कोन्याक राज्यसभा के सभापति को दिए शिकायत में कहा, “मैं मकर द्वार के पास हाथों में तख्ती लेकर सीढ़ियों के एकदम नीचे खड़ी थी। सुरक्षाकर्मियों ने अन्य दलों के माननीय सांसदों के जाने के लिए एक रास्ता तैयार किया था। अचानक नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी अन्य पार्टी के सदस्यों के साथ रास्ता होने के बावजूद मेरे सामने खड़े हो गए।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरे साथ तेज आवाज में दुर्व्यवहार किया और वह इतने करीब आ गए थे कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बहुत अहसज महसूस हुआ। किसी भी सांसद को ऐसे बर्ताव नहीं करना चाहिए। मैं नगालैंड की एसटी समुदाय से आती हूं और मैं एक महिला सदस्य हूं। मेरे आत्मसम्मान को नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने काफी ठेस पहुंचाई है।”

महिला सांंसद ने कहा, “विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी ने मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई है। इसलिए माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं आपकी सुरक्षा चाहती हूं।”

महिला सांंसद रोते हुए मेरे पास आई थीं

उधर इस मामले में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “महिला सांसद मेरे पास रोती हुए आई थीं। मेरे पास सूचना है। उन्होंने मुझे लिखित शिकायत दी है। सांसद मुझसे मिली हैं। मैं इस पर चर्चा कर रहा हूं। वो बहुत शॉक में थीं। मैं इस मामले में ध्यान दे रहा हूं।”