- 11/11/2025
हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर ने रिमांड के दौरान खोले कई राज, पूछताछ में किए कई राजनेताओं और कारोबारियों का जिक्र!

रायपुर। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और 14 नवंबर तक पुलिस उससे पूछताछ करेगी। रिमांड के दौरान वीरेंद्र तोमर ने कई राज खोले हैं, जिनमें कई राजनेताओं और कारोबारियों को ब्याज पर पैसे देने की बात शामिल है। पुलिस ने उसके छोटे भाई रोहित तोमर उर्फ रूबी तोमर के बारे में भी पूछताछ की, जो अभी भी फरार है।
बता दें कि, वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में वीरेंद्र, और रोहित तोमर समेत दोनों की पत्नीयों और रिश्तेदारों पर करीब 12 FIR दर्ज हैं, जिनमें सूदखोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस ने उसके घर से अवैध हथियार, सोने-चांदी के जेवर, और करोड़ों रुपये की नगद राशि बरामद की है।
वीरेंद्र तोमर 162 दिनों से फरारा चल रहा था। जिसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया। वहीं कल उसे कोर्ट में पेश किया गया था। जहां 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई थी। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड दी थी।





