• 18/06/2024

गृह सचिव ने अस्पताल में की आत्महत्या, ICU में सरकारी रिवॉल्वर से खुद को किया शूट

गृह सचिव ने अस्पताल में की आत्महत्या, ICU में सरकारी रिवॉल्वर से खुद को किया शूट

Follow us on Google News

असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते अपनी पत्नी के निधन के बाद गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी चेतिया ने ICU के अंदर अपनी सरकारी रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जहां उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।

राज्य के गृह सचिव के रूप में तैनाती से पहले चेतिया तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्य कर चुके थे। चेतिया की पत्नी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और पिछले कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती थीं।