• 11/03/2023

‘बेघर’ राहुल गांधी को CG में मिलेगा घर! बीजेपी नेता ने चिट्ठी लिख सांसद को सरकारी जमीन आबंटित करने की मांग की, कहा- उनके पास मकान नहीं, PM आवास का उन्हें मिले लाभ

‘बेघर’ राहुल गांधी को CG में मिलेगा घर! बीजेपी नेता ने चिट्ठी लिख सांसद को सरकारी जमीन आबंटित करने की मांग की, कहा- उनके पास मकान नहीं, PM आवास का उन्हें मिले लाभ

Follow us on Google News

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ में सरकारी जमीन आबंटित किए जाने की मांग की गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया है। जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी को ढाई डिसमिल जमीन का आबंटन किया जाए, जिससे कि केन्द सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें मिल सके। जिला प्रशासन से ये मांग बेमेतरा जिला के नवागढ़ जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता देवदास चतुर्वेदी ने की है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में हुए कांग्रेस के 85 वें महाअधिवेशन को संबोधि करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हमारे पास रहने के लिए मकान नहीं है। जिसे लेकर देवदास चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जमीन का आबंटन किया जाए जिससे कि राहुल जैसे गरीब का पक्के मकान में रहने का सपना मोदी सरकार की योजना से पूरा हो सकेगा।

देवदास ने पत्र में लिखा, “कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 24, 25, 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर थे। जहां उन्होंने एक भाषण में कहा कि मेरी उम्र 52 साल है और उन्होंने स्वीकार किया कि मेरे पास अभी तक खुद का पक्का मकान नहीं है, जिसमें मैं रह सकूं।”

देवदास ने आगे लिखा कि, “आपसे आग्रह है कि नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के संबलपुर रोड में सरकारी जमीन में खसरा नंबर 659 है। उस जमीन में से 2.50 डिसमिल जमीन राहुल गांधी के नाम आबंटित किया जाए। जिससे कि सासंद राहुल गांधी जैसे गरीब का पक्का मकान में रहने का सपना केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हो सके।”

छत्तीसगढ भाजपा ने भी इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंड से ट्वीट किया है। बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ तो दानवीरों की भूमि है और जब राहुल गांधी ​​​​​असहाय होकर कहते हैं कि मेरे पास खुद का घर नहीं है, तो छत्तीसगढ़ की संवेदनशील जनता उन्हें जमीन दान करने आगे आई है।”