- 15/06/2024
पत्नी की बेरहमी से हत्या कर खुद फांसी पर लटका आरोपी!
भिलाई के उतई में एक ही घर के दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया है। घटना उतई की है। यहां पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी फिर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
खोपली गांव निवासी हेंगल बंजारे ने अपने पत्नी की हत्या कर दी।पत्नी को मारने के बाद आरोपी पति ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पति फंदे पर जमीन पर पत्नी की लाश
पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि खोपली गांव निवासी हिंगल बंजारे शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ खेत में गया हुआ था। देर शाम तक दोनों वापस नहीं लौटे तो घर के लोग उन्हें खोजते खेत पहुंचे।खेत में एक पंप हाउस भी बनाया गया है। उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दीवार पर बने छेद से अंदर झांककर देखा।जिसके बाद घरवालों के होश उड़ गए।
पति फंदे पर लटका हुआ था और उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश नीचे जमीन पर पड़ी थी।देर रात 10 बजे घटना की सूचना मिली। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़ने की काफी कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद छेनी हथोड़ी के सहारे दरवाजे में छेद किया गया।
स्टोर रूम में रखे फावड़े से पत्नी पर हमला करने के बाद आरोपी पति के खुदकुशी की आशंका है। फिलहाल जांच की जा रही है।
स्टोर रूम का दरवाजा और दीवार काफी मजबूत होने से टूट नहीं रही थी।गांव के लोगों की मदद से कई घंटों की मसक्कत के बाद देर रात एक बजे दीवार में होल करके और दरवाजा तोड़कर पुलिस स्टोर रूम के अंदर पहुंची।इस दौरान एसडीओपी पाटन और उतई पुलिस मौके पर मौजूद रही।
पुलिस ने स्टोर रूम को सील कर दिया है।दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पति ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मृतक के बेटे और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।