- 30/09/2024
जंगलों में अंधाधुंध पेड़ों की हो रही कटाई, अवैध कब्जों को रोकने में क्यों नाकाम हो रहा वन विभाग पढ़िए पूरी खबर
बलरामपुर जिले के रिज़र्व फॉरेस्ट सेमरसोत अभ्यारण के जंगल में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायत सरगढ़ी और ग्राम पंचायत मोखा के आसपास के जंगलों में लगातार पेड़ों की अवैध रूप से कटाई का सिलसिला जारी है।
इसे भी पढ़ें: ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की अब नहीं खैर! स्पेशल कंट्रोल रूम रखेगा लोगों पर नजर
और ये सब हो रहा है तो सिर्फ वन विभाग की नाकामी के कारण। ग्रामीणों का आरोप है कि की दौरा बिट से लगे हुए जो क्षेत्र हैं वहां वन विभाग के कर्मचारी हमेशा ड्यूटी से नदारत रहते हैं। और यहां गांव का ही एक गुट पेड़ों की अवैध कटाई करने में लगा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
बताया जा रहा है कि ग्रामीण इस जमीन पर अवैध कब्जे के उद्देश्य से पेड़ों को काट रहे हैं। फिलहाल वन विभाग के दरोगा मीडिया में बयान ना देने का हवाला देते हुए अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए नजर आ रहे हैं।