- 10/09/2025
CG: CM के दौरे से पहले बड़ी वारदात, कोरबा में CAF जवान ने की गोलीबारी, महिला सहित दो की मौत… मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान टेकराम मिंझवार ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी साली और चाचा ससुर पर रायफल से गोलियां दाग दीं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, टेकराम मिंझवार एतमनगर में बांगा बटालियन में तैनात है। उसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है, जिसके बाद से उसका अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को वह अपने ससुराल उमेंदीभाठा पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर उसका ससुराल वालों से झगड़ा हो गया। गुस्से में उसने अपनी सर्विस रायफल से साली और चाचा ससुर पर गोली चला दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी जवान को नेवसा नर्सरी के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना पारिवारिक तनाव और विवाद का नतीजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह घटना उस समय हुई, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए कोरबा पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले भर में जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। लेकिन वह ड्यूटी छोड़कर ससुराल पहुंचा और इस खूनी वारदात को अंजाम दिया।





