• 18/02/2025

‘भाषा विकृत और दिमाग गंदा है’ रणवीर इलाहाबादिया पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, दी ये राहत भी

‘भाषा विकृत और दिमाग गंदा है’ रणवीर इलाहाबादिया पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, दी ये राहत भी

Follow us on Google News

माता-पिता पर अश्लील कमेंट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि आपके कमेंट की भाषा विकृत और दिमाग गंदा है। इससे अभिभावक ही नहीं बल्कि बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुईं। हालांकि कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से बड़ी राहत भी दी है।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि अलाहबादिया के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा।

इसके साथ ही अदालत ने इंडिया गॉट लेटेंट शो करने पर पाबंदी लगाने के साथ रणवीर का पासपोर्ट जब्त करने के आदेश दिए हैं।

कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वो बिना उनकी इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते हैं।

आपको बता दें रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। जिसमें उसने अदालत से महाराष्ट्र और असम में दर्ज FIR को जोड़ने और गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

बेंच ने अलाहबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से पूछा-

आप किस तरह की भाषा का बचाव कर रहे हैं? ऐसे बयान से मुझे नफरत है। यहां सवाल यह है कि क्या ऐसा कमेंट कोई अपराध है। अगर यह अश्लीलता नहीं है तो फिर अश्लीलता क्या है?

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “उनके दिमाग में कुछ बहुत गंदा है, जो वो प्रोग्राम में उगल रहे हैं, वो अभिभावकों की बेइज्जती कर रहे हैं। अदालत अलाहबादिया का बचाव क्यों करे?”

अलाहबादिया के वकील चंद्रचूड़ ने कहा कि क्लाइंट को धमकियां दी जा रही हैं।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा- अगर आप ऐसी चीजें करके घटिया पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर सकते हैं तो दूसरे भी हैं, जो आपको धमकाकर चीप पब्लिसिटी पाने की कोशिश करेंगे।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि जिन शब्दों का इस्तेमाल आपने किया, उससे अभिभावक शर्मसार हुए। बहनें और बेटियां शर्म महसूस करेंगी, पूरा समाज शर्मसार होगा। यह दिखाता है कि दिमाग विकृत है।

चंद्रचूड़ ने कहा कि पुलिस स्टेशन जाने पर भी भीड़ ने धक्का-मुक्की की।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि वकील पुलिस स्टेशन क्यों जा रहा है? किस कानून के तहत आप पुलिस स्टेशन गए। सिर्फ इसलिए कि आप उन्हें पैसा दे सकते हैं और आप ये सेवाएं भी देने लगेंगे। आप अपनी यूनिफॉर्म का भी अपमान कर रहे हैं।

जानें क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है। यूट्यूब पर इसके 8 एपिसोड रिलीज किया गया है। इस शो अनसेंसर्ड है और इसके कटेंट काफी बोल्ड हैं। इस शो के 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस अश्लील कॉमेडी शो के हर एपिसोड को औसतन 20 मिलियन व्यूज मिलते हैं।

इस शो में नए कंटेस्टेंट को मौका दिया जाता है। उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए डेढ़ मिनट का समय दिया जाता है। इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं, केवल समय रैना को छोड़कर।

इसी शो में जज बनकर पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता पर ऐसी अश्लील और अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे लेकर वो लोगों के निशाने पर हैं। उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि देश भर में जब उनके कमेंट को लेकर बवाल मचा तब उन्होंने माफी मांगी।

एफआईआर दे बाद मुंबई के वर्सोवा में मंगलवार 11 फरवरी की सुबह यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर 5 पुलिस अफसरों की टीम पहुंची थी। मुंबई पुलिस ने 10 फरवरी को शो के होस्ट समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत शो के आयोजकों पर केस दर्ज किया था। फिलहाल रणवीर इलाहाबादिया लापता हैं।