- 30/06/2024
T20 वर्ल्ड कप 2024 जीत का जश्न; किसी ने पटाखे जलाकर, तो किसी ने शंख बजाकर मनाई खुशी


T20 World Cup 2024 भारत और साउथ अफ्रीका मैच में सबकी निगाहें टिकी हुई थी। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरा देश भारत की इस खिताबी जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।इंडिया के मैच जीतते ही फैंस खुशी से झूमने लगे।पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया।
किसी ने घरों के बाहर पटाखे फोड़कर तो किसी ने सोसाइटी में थाली शंख बजाकर तो किसी ने घर के अंदर एक दूसरे के साथ खुशी मनाई और बधाई दी।इसके साथ ही नोएडा की सड़कों पर देर रात सैकड़ों गाड़ियों में बैठे युवाओं ने जीत का जश्न इस कदर मनाया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।जैसे ही टीम इंडिया ने विश्व कप जीता लोग सड़कों पर अपनी अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर झंडा फहराते और सनरूफ से बाहर निकलकर खुशी मनाते हुए नजर आए।
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे कप्तान बन गए जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती।दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले आईसीसी खिताब के लिए फिर से बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा।यह भारत का 11 साल बाद पहला आईसीसी खिताब है। पिछली बार भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।इसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20I क्रिकेट से संन्यास की भी घोषणा कर दी है।