- 20/03/2025
हमास का फैला रहा था प्रोपेगंडा, अमेरिका में भारतीय रिसर्चर बदर खान गिरफ्तार, जानें आतंकी संगठन से क्या है कनेक्शन?


अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में एक भारतीय शोधकर्ता छात्र बदर खान सूरी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास से संबंध का आरोप है। खान वहां पोस्ट डॉक्टरेट फेलो था।
पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नकाबपोश एजेंटों ने उन्हें वर्जीनिया स्थित उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। खान को बताया गया है कि सरकार ने उनका वीजा रद्द कर दिया है।
बदर खान पर आरोप है कि वह हमास के पक्ष में सोशल मीडिया में दुष्प्रचार कर रहा है। इसके साथ ही उसका किसी ज्ञात या संदिग्ध आतंकवादी से घनिष्ठ संबंध हैं।
कौन है बदर खान सूरी और हमास से क्या है कनेक्शन
बदर खान सूरी पर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास का प्रचार करने का आरोप है। हमास को अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है और उस पर प्रतिबंध लगाया गया है। बदर खान की पत्नी मफज फिलिस्तीनी मूल की है। मफज के पिता यूसुफ अहमद हमास के बड़े नेता हैं और संगठन के पूर्व प्रमुख इस्माइल हनियेह के सलाहकार रह चुके हैं।
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने एक्स पर लिखा, “सूरी जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में एक फॉरेन एक्सचेंज छात्र है, वह सक्रिय रूप से हमास का दुष्प्रचार करता रहा है और सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा दे रहा है।”
ट्रिशिया ने लिखा, “सूरी का ज्ञात या संदिग्ध आतंकवादी से घनिष्ठ संबंध है, जो हमास का वरिष्ठ सलाहकार है। विदेश मंत्री ने 15 मार्च, 2025 को एक निर्णय जारी किया कि सूरी की गतिविधियां और संयुक्त राज्य अमेरिका में उपस्थिति उसे INA धारा 237(a)(4)(C)(i) के तहत निर्वासन योग्य बनाती है।”