• 06/04/2024

Video: ‘महंगाई मैन मोदी’, 2013 के मुकाबले 2024 का आंकड़ा पेश कर कांग्रेस का बड़ा हमला, बताया BJP सरकार में कितने बढ़े दाम

Video: ‘महंगाई मैन मोदी’, 2013 के मुकाबले 2024 का आंकड़ा पेश कर कांग्रेस का बड़ा हमला, बताया BJP सरकार में कितने बढ़े दाम

Follow us on Google News

‘सखी सैंया तो खूब ही कमात हैं.. महंगाई डायन खाय जात है’। साल 2014 के आम चुनाव आते-आते फिल्म ‘पीपली लाइव’ के इस गाने ने जमकर गदर मचाया। लोगों के जुबान पर चढ़ गए इस गाने को उस दौरान की विपक्षी दल बीजेपी ने जमकर भुनाया भी। लेकिन दो चुनाव बीत गए और आम जनता दिन प्रतिदिन महंगाई डायन की शिकार दर शिकार होते जा रही है। खाने-पीने से लेकर आम जिंदगी की तमाम जरुरतों की चीजों के दाम आसमान पर है। इस महंगाई की आंच चुनावी समर में आग लगाने को एक बार फिर तैयार नजर आ रही है। कांग्रेस ने साल 2013 के मुकाबले साल 2024 में महंगाई के आंकड़े जारी कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

कांग्रेस ने अपने अपने एक्स हैंडल पर 36 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो शुरू होते ही पीएम मोदी की तस्वीर सामने नजर आती है। जिसके साथ लिखा हुआ आता है, ‘महंगाई मैन मोदी’। इस वीडियो में कांग्रेस ने साल 2013 में कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए-2 सरकार के दौरान का और BJP नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान के महंगाई के आंकड़े पेश किया है। कांग्रेस ने इस आंकड़े  के जरिए दामों दो से तीन गुना ज्यादा की वृद्धि का आरोप लगाया है।

कांग्रेस द्वारा पोस्ट वीडियो के मुताबिक, साल 2013 में गेहूं का आटा 210 रुपये में 10 किलो आता था। जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान साल 2024 में इसी 10 किलो आटा का दाम 410 रुपये है। 2013 में दूध का दाम 30 से बढ़कर 2024 में 66 रुपये। घी 300 से 675, तेल 52 से 150, भोजन का अहम हिस्सा अरहर की दाल की कीमत 80 से 210 पर पहुंच गई है।

वहीं रसोई गैस सिलेंडर के दाम 2013 के मुकाबले 410 से बढ़कर साल 2024 में 1103 रुपये हो गई है। इसी तरह पेट्रोल के दाम 66 रुपये से बढ़कर 97 रुपये, डीजल 52 से बढ़कर 92 रुपये पर पहुंच गया है।