• 15/06/2024

अंधेरे में बचपन! बाल मजदूरी के चंगुल से छुड़ाए गए 36 से ज्यादा मासूम, 3 फैक्ट्रियों पर पड़ा छापा

अंधेरे में बचपन! बाल मजदूरी के चंगुल से छुड़ाए गए 36 से ज्यादा मासूम, 3 फैक्ट्रियों पर पड़ा छापा

Follow us on Google News

मंडीदीप के 3 फैक्ट्रियों में पुलिस ने छापेमारी की। जहां से 36 बाल मजदूरों को छुड़वाया गया।जिनमे 25 लड़कियां भी शामिल है, वही छापा मरने के बाद तीनों फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है। वहीं इन बच्चों को छुड़वाने के बाद बाल कल्याण समिति के सामने पेश करने के बाद शेल्टर होम में रखा गया है।

राष्ट्रिय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अगुवाई में पुलिस और बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से चलाये गए अभियान के तहत एलएम बेकर्स, करना एग्रो फ़ूड लिमिटेड और जीके संघ इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करते मिले 36 बच्चों को मुक्त कराया गया है। इन बच्चों में मध्यप्रदेश के 33 बच्चे शामिल हैं। वही अन्य राज्य जैसे यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ के बच्चे बताये जा रहे हैं।

जानकारी मुताबिक सभी बच्चे दयनीय स्तिथि में मिले है, वे मैले -कुचले , भूखे-प्यासे और कुपोषित हालत में है।इन बच्चों से रोजाना 12 से 14 घंटे काम कार्य जाता था, सभी काम करने वाले बच्चों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है। मुक्त काराए गए बच्चों में ज्यादातर आदिवासी लड़कियां है।

बता दें की छापा मारे गए तीनों ठिकानो को सील कर दिया गया है।सील किये गए कारखानों में एक बेकरी इकाई और जहां बिस्कुट और जूस बनाये जाते थे , तो वही दूसरी खाद्य प्रसंस्करण और तीसरी कारखाने में इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक समान बनाए जाते थे।