- 22/11/2022
IT के छापे में 100 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का लगा पता
हीरे के आभूषणों और रियल एस्टेट का कारोबार करने वाले कुछ ग्रुपों में आयकर विभाग (IT) की छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी संपत्ति का खुलासा हुआ है। IT की टीम ने 17 नवंबर को बिहार के भागलपुर, पटना, लखनऊ के साथ ही दिल्ली के कारोबारी ग्रुप के लगभग 30 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। मंगलवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इसकी जानकारी दी।
सीबीडीटी के मुताबिक इस कार्रवाई में 5 करोड़ से अधिक की बेहिसाबी नकदी और ज्वेलरी जब्त किया गया। इसके साथ ही 14 बैंक लॉकरों को सील करने की कार्रवाई की गई। CBDT ने उन व्यापारिक ग्रुपों का नाम बताए बगैर कहा कि सोने और हीरे के आभूषणों का कारोबार करने वाले एक समूह के मामले में दस्तावेजों और अन्य सामग्री की जांच से पता चलता है कि उसने अपनी बेहिसाबी आय को छुपाने के लिए आभूषणों को नकद के रूप में खरीदा।
बोर्ड ने कहा कि जांच में पाया गया कि समूह ने ग्राहकों से एडवांस बुकिंग की आड़ में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी राशि अपने बही-खातों में दर्ज की है। वहीं रियल एस्टेट कारोबार में लगे एक अन्य समूह के मामले में जमीन की खरीद, भवन निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में ‘बेहिसाबी’ नकद लेन-देन के सबूत मिले हैं। इस मामले में जब्त सबूतों ने बेहिसाबी लेनदेन की पुष्टि की है और इसकी मात्रा 80 करोड़ रुपये से अधिक है। सीबीडीटी ने कहा कि अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता चला है।
इसे भी पढ़ें : BREAKING: ED ने CG में 2 और अधिकारियों को लिया हिरासत में, कई बड़े अफसर भी हैं निशाने पर