• 13/01/2025

शर्मनाक: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों को भी नहीं बख्शा, अस्थि कलश तोड़कर दूर फेंका

शर्मनाक: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों को भी नहीं बख्शा, अस्थि कलश तोड़कर दूर फेंका

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या के बाद अब उनके अस्थियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। मुकेश की अस्थियों का आज कालेश्वरम में विसर्जन होना था। उनके परिजन और साथी जब अस्थि कलश लेने पहुंचे तो वहां उनका अस्थि कलश मिला ही नहीं। परेशान परिजनों ने आस-पास खोजबीन की तो कुछ दूरी पर उनका अस्थि कलश टूटा मिला और जमीन पर उनकी अस्थियां बिखरी हुई थी।

इस पूरे वाक्ये को लेकर परिजनों और पत्रकारों में खासा रोष है। आहत परिजनों ने बीजापुर एसपी से इस घटना की शिकायत की है।

आपको बता दें सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मुकेश ने खुलासा किया था। इससे नाराज ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने उसकी बेरहमी से हत्या करा दी थी। आरोपियों ने हत्या के बाद मुकेश के शव को एक सेप्टिक टैंक में डालकर ऊपर से सीमेंट और कांक्रीट से ढलाई करा दी थी।

मामले में पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, उसके भाई रितेश, दिनेश और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया था। मुकेश चंद्राकर के शव को सेप्टिक टैंक से बरामद  करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का दिल भी शव को देखकर दहल गया था। पत्रकार के सिर में 15 फ्रैक्चर थे, गर्दन टूटी हुई थी, फेफड़ा फट गया था, पसलियां टूट गई थीं और लीवर के 4 टुकड़े हो गए थे।