• 18/03/2025

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड: SIT ने पेश किया 1000 पन्नों से ज्यादा की चार्जशीट, 72 लोगों को बनाया गवाह

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड: SIT ने पेश किया 1000 पन्नों से ज्यादा की चार्जशीट, 72 लोगों को बनाया गवाह

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में SIT ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। चालान 1000 से ज्यादा पेज का है। एसआईटी ने मामले में 72 लोगों को गवाह बनाया है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें 1 जनवरी 2025 की शाम को बीजापुर के रहने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर अपने के बाहर से लापता हो गए थे। 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के चट्टानपारा स्थित बाड़ा में दबिश दिया। यहां एक सेप्टिक टैंक से पुलिस ने मुकेश का शव बरामद किया था। मामले में पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश, दिनेश और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया। तीन दिन बाद पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से पकड़ा।

..तो इसलिए किया बेरहमी से कत्ल

दरअसल मुकेश चंद्राकर ने करोड़ो रुपये से बन रही एक सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। जिसकी वजह से ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने मुकेश की हत्या की साजिश रची और उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया।

मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने लोगों का दिल दहला दिया था। मुकेश के सिर पर 15 फ्रैक्चर थे। दरिंदो ने इतनी बेरहमी से उसको मारा था कि उसका लीवर 4 टुकड़े हो गया था। 5 पसलियां टूट गई थी, गर्दन टूटी थी, एक कॉलर बोन भी टूटा मिला था। इसके साथ ही उसका हार्ट भी फट गया था।