• 05/09/2025

पहले मां की गाली, अब बीड़ी.. भड़की BJP ने बताया बिहार का अपमान; चुनाव से पहले कांग्रेस ने कर लिया फिर से सेल्फ गोल?

पहले मां की गाली, अब बीड़ी.. भड़की BJP ने बताया बिहार का अपमान; चुनाव से पहले कांग्रेस ने कर लिया फिर से सेल्फ गोल?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव की रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली कांग्रेस के लिए बिहार में गले की फांस बन चुका है। मामला अभी थमा भी नहीं था कि कांग्रेस की केरल इकाई ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसने बिहार की सियासत में नया तूफान खड़ा कर दिया है। ट्वीट में ‘बीड़ी’ और ‘बिहार’ की तुलना कर तंबाकू पर जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा गया था, जिसे बीजेपी और जेडीयू ने बिहार का अपमान करार दिया है। यह विवाद तब और गहरा गया जब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, जेडीयू के संजय झा और नीरज कुमार जैसे नेताओं ने कांग्रेस पर तीखे हमले बोले। विवाद बढ़ने के बाद केरल कांग्रेस ने ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन सियासी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही।

क्या है ‘बीड़ी’ विवाद?

केरल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया था, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।” ट्वीट के साथ एक चार्ट भी था, जिसमें दिखाया गया कि तंबाकू पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया, सिगरेट-सिगार पर भी टैक्स बढ़ाया गया, जबकि बीड़ी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया। इस ट्वीट को बीजेपी और जेडीयू ने बिहार की अस्मिता पर हमला बताया और इसे कांग्रेस की ‘बिहार विरोधी मानसिकता’ का सबूत करार दिया।

बीजेपी-जेडीयू का पलटवार

  • सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार: सम्राट चौधरी ने कहा, “कांग्रेस ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान किया और अब पूरे बिहार को बीड़ी से जोड़कर उसकी अस्मिता पर चोट की है। यह कांग्रेस का असली चरित्र है। बिहार की जनता इसे माफ नहीं करेगी।”
  • दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष: जायसवाल ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से जवाब मांगते हुए कहा, “बीड़ी से बिहार की तुलना करना सुनियोजित साजिश है। ट्वीट डिलीट कर कांग्रेस अपनी गलती नहीं छिपा सकती। यह बिहार का अपमान है।”
  • शहजाद पूनावाला, बीजेपी प्रवक्ता: पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा, “अगर B से बीड़ी और बिहार, तो C से कांग्रेस, करप्शन और चाटुकारिता। कांग्रेस की बिहार विरोधी मानसिकता बार-बार सामने आ रही है। पहले पीएम की मां को गाली, अब बिहार का अपमान।”
  • संजय झा, जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष: संजय झा ने ट्वीट को ‘शर्मनाक और नीच हरकत’ करार देते हुए कहा, “B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो कांग्रेस के पास नहीं है। बिहार का अपमान करने की यह नीचता जनता वोट की चोट से जवाब देगी।”
  • नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता: नीरज कुमार ने कहा, “बिहार की पहचान बीड़ी से नहीं, माता सीता, सूफी संतों और बुद्धिमान बिहारियों से है। बिहार का अपमान करना महागठबंधन की फितरत है। जनता इसका जवाब देगी।”

सियासी माहौल में नई आग

यह विवाद ऐसे समय में उभरा है जब बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने का मामला पहले से ही गरम था। पीएम मोदी ने अपने 29 मिनट के भावुक भाषण में कांग्रेस और आरजेडी को बिहार के अपमान के लिए घेरा था। अब ‘बीड़ी’ विवाद ने बीजेपी और जेडीयू को एक और मौका दे दिया है, जिसे वे बिहार के आत्मसम्मान से जोड़कर सियासी लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।

चुनाव से पहले बढ़ी तल्खी

बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में ‘बीड़ी’ ट्वीट ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। बीजेपी और जेडीयू का आरोप है कि कांग्रेस बार-बार बिहार और बिहारियों का अपमान कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट डिलीट कर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी-जेडीयू इसे बिहार की अस्मिता का मुद्दा बनाकर जोर-शोर से उठा रहे हैं।

आगे क्या?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद बिहार की सियासत को आने वाले दिनों में और गर्माएगा। बीजेपी और जेडीयू इसे चुनावी मुद्दा बनाकर महागठबंधन को घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस की चुप्पी और ट्वीट डिलीट करने की कार्रवाई ने उसके बचाव को कमजोर किया है। बिहार की जनता इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है, यह आगामी चुनाव में साफ होगा।