- 06/10/2025
अपहरण: युवक का बिलासपुर से अपहरण, पिता को फोन कर 10 लाख की मांगी फिरौती, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक सनसनीखेज अपहरण का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रहने वाले 29 वर्षीय युवक संजय यादव का अपहरण हो गया। संजय ने खुद अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी और अपहरणकर्ताओं द्वारा 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग बताई। चौंकाने वाली बात यह है कि फिरौती की राशि संजय के ही बैंक खाते में जमा करने को कहा गया है।
मामले ने तूल तब पकड़ा जब मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर के निवासी संजय के परिवार ने पुलिस से शिकायत की। सूत्रों के अनुसार, सीएम हाउस से भी पुलिस अधिकारियों को फोन आया है, जिसके बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सिविल लाइन पुलिस और साइबर सेल की टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं।
तीन दिनों से लापता: घर लौटने का वादा कर गायब हुआ युवक
संजय यादव मूल रूप से जशपुर जिले के नारायणपुर देरहाखार का रहने वाला है। उसके पिता बालेश्वर यादव का परिवार वहीं रहता है। संजय ने एमएससी की डिग्री हासिल की है और बिलासपुर में बैंकिंग कोचिंग चला रहा था। साथ ही, वह किसी बैंक में भी नौकरी कर रहा था। पिछले 10 वर्षों से वह शहर में किराए के मकान में अकेले रह रहा था।
1 अक्टूबर को संजय ने पिता को फोन कर बताया कि वह जशपुर घर आ रहा है। लेकिन देर रात तक जब वह नहीं पहुंचा, तो चिंतित बालेश्वर ने 2 अक्टूबर को बेटे को फोन किया। फोन बंद आने पर परिवार घबरा गया। पिता बिलासपुर पहुंचे तो कस्तूरबा नगर के मकान पर ताला लगा मिला। तीन दिनों से संजय का कोई सुराग नहीं था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
खुद फोन कर बताई अपहरण की सच्चाई: 8-10 लड़कों का गिरोह, फिरौती अपने अकाउंट में
रविवार (5 अक्टूबर) दोपहर को बालेश्वर यादव के मोबाइल पर संजय का नंबर आया। फोन पर संजय ने रोते हुए बताया कि 8 से 10 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है और वे 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। उसने कहा कि अपहरणकर्ता उसे धमकी दे रहे हैं और अगर पैसे नहीं मिले तो जान से मार देंगे।
बालेश्वर ने फिरौती का बैंक अकाउंट नंबर मांगा तो संजय ने चौंकाने वाली बात कही- “पैसे मेरे ही बैंक खाते में जमा कर दो।” यह कहते ही फोन कट गया। उसके बाद संजय का मोबाइल कई बार बंद-चालू होता रहा, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका। पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मोबाइल लोकेशन से भटक रही पुलिस: पेंड्रा-गौरेला तक पहुंची टीमें
सिविल लाइन के सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि युवक की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। संजय का मोबाइल कभी बंद तो कभी चालू हो रहा है, जिससे लोकेशन ट्रैकिंग में दिक्कत हो रही है। साइबर सेल तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। एक बार लोकेशन बिलासपुर से पेंड्रा-गौरेला क्षेत्र में मिली, जहां पुलिस टीम पहुंची लेकिन हाथ खाली रहा।