- 01/05/2024
छत्तीसगढ़ में तीसरे फेज के लिए कैसी है मतदान की तैयारी? जानिए सातों सीटों का समीकरण


छत्तीसगढ़ में तीसरे फेज के चुनाव के लिए तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। तीसरे और आखिरी फेज में 7 सीटों पर वोटिंग होगी। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, सरगुजा , कोरबा और दुर्ग लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत मतदान होना है। सात मई को इन लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने सांसद के लिए वोट करेंगे। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर वोटिंग कराने की तैयारी पूरी कर ली है। बाकी के इंतजाम किए जा रहे हैं।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
सात सीटों पर मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सिक्योरिटी फोर्स की 202 कंपनियों को तैनात किया गया है। सात सीटों पर कुल 15701 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 114 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है। यहां मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान का समय रहेगा।
तीसरे चरण के लिए सरगुजा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के EVM और VVPAT की कमिश्निंग का काम पूरा कर लिया गया है। लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर जांजगीर और कोरबा में कमिश्निंग का काम शुरू हो चुका है।
एक्शन में दिख रहा चुनाव आयोग
- आचार संहिता उल्लंघन के कुल 1114 शिकायतें मिली
- कुल 777 मामलों पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया
- 334 शिकायतों को ड्रॉप किया गया
- तीन शिकायतों की प्रक्रिया प्रोसेस में है
- प्रचार प्रसार से जुड़े कुल 2633 आवेदन मिले
- 2348 आवेदन को सॉल्व कर लिया गया
- कुल 149 आवेदन को रद्द किया गया
- 70 आवेदन प्रक्रिया में है
- कुल 4,32,310 बैनर, पोस्टर और अन्य सामान हटाए गए
7 सीटों का सियासी समीकरण
रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि मुकाबला बृजमोहन अग्रवाल और विकास उपाध्याय के बीच है। बृजमोहन अग्रवाल जो की सात बार विधायक रह चुके हैं, जबकि कांग्रेस की सरकार में विकास उपाध्याय विधायक रह चुके हैं।
बिलासपुर: 2024 में बीजेपी ने बिलासपुर से तोखन साहू को उम्मीदवार बनाया है। पिछले कई सालों से बिलासपुर बीजेपी का गढ़ रहा है। वहीं कांग्रेस की तरफ से विधायक देवेंद्र यादव प्रत्याशी हैं।
कोरबा: यह एक मात्र ऐसी छत्तीसगढ़ की सीट है, जिसमें दोनों ही पार्टियों ने महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। बीजेपी की तरफ से सरोज पांडे चुनावी मैदान में हैं, तो सांसद ज्योत्सना महंत एक बार फिर से इसी सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।
जांजगीर चांपा: इस लोकसभा सीट पर भी मुकाबला बेहद दिलचस्प है। बीजेपी ने जहां कमलेश जांगड़े को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री शिव डहरिया चुनाव लड़ रहे हैं।
दुर्ग: इस सीट पर भाजपा ने एक बार फिर से अपने जीते हुए संसद पर दांव खेला है विजय बघेल के सामने कांग्रेस के राजेंद्र साहू मैदान में हैं। 2019 के चुनाव में विजय बघेल ने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को हराया था।
रायगढ़: इस सीट पर 1999 से बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी ने गोमती साय की जगह राधेश्याम राठिया को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने डॉक्टर मेनका सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। मेनका सिंह सारंगढ़ के राजा नरेश सिंह की बेटी हैं।
सरगुजा: बीजेपी ने सरगुजा से रेणुका सिंह का टिकट काटकर चिंतामणि महाराज को प्रत्याशी बनाया है। उधर, कांग्रेस ने शशि सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।