- 16/07/2024
तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से बड़ा हादसा; तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला स्थित बरमकेला जंगल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है।इसके साथ ही तक़रीबन 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
फिलहाल इन घायलों इलाज बरमकेला अस्पताल पर चल रही है। वहीं इनमें से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। वहीं इस दौरान बरमकेला पुलिस मौके पर मौजूद है, और इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़े: टमाटर में छुपाकर गांजे की तस्करी, चढ़ा पुलिस के हथ्थे, कई राज्यों में करता था सप्लाई
जानकारी के मुताबिक पिकअप में खैरझीटी गांव के मजदूर सवार थे। जो सारंगढ़ की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया। और पिकअप पलट गई।





