- 13/11/2024
जहरीली गैस का रिसाव: भिलाई स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, 3 मजदूर आए चपेट में, ICU में भर्ती
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर जहरीली गैस के रिसाव हुआ है। गैस की चपेट में आने के बाद तीन कर्मचारी बेहोश हो गए। घटना के बाद बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। तीनों कर्मचारियों को आनन-फानन में इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में दाखिल किया गया है।
गैस की चपेट में जो श्रमिक आए हैं उनका नाम रिजवान, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता है। तीनों ठेका श्रमिक बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने की यह घटना दोपहर तकरीबन 2 बजे के आसपास की है।
ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 में मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान गैस लीक होने लगी और वहां काम कर रहे तीनों कर्मचारी उसकी चपेट में आकर बेहोश हो गए।
6 की मौत 30 से ज्यादा आए थे चपेट में
आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब भिलाई स्टील प्लांट के अंदर गैस लीकेज जैसी घटना हुई है। इससे पहले भी प्लांट में गैस लीक होने की घटनाएं हुई। इससे पहले जून 2014 में प्लांट में गैस के रिसाव होने से 6 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। वहीं 30 से ज्यादा कर्मचारी चपेट में आने से गंभीर रुप से बीमार पड़ गए थे।