- 21/10/2024
पिकनिक मनाने गए लोगों पर तेंदुए का हमला, ASI समेत तीन की हालत गंभीर


मध्यप्रदेश के शहडोल में पिकनिक मनाने गए लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इसमें कुछ लोग घायल हुआ गए। दरअसल, शहडोल रेज के खतौली बीट में सोन नदी के किनारे शहडोल से काफी लोग पिकनिक मनाने गए हुए थे। तभी वहां पर तेंदुए का मूवमेंट दिखा। तेंदुए को अचानक देख लोग सहम गए।
इस बीच जिस दिशा में तेंदुआ दिखा वहां से उसने अपना मूवमेंट बदला और दूसरी ओर से पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ग्रुप के लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस महकमे में पदस्थ रेडियो ट्रांसमीटर सहायक उपनिरीक्षक नितिन समदरिया समेत ग्राम खतौली समेत कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया।
बताया जाता है की तेंदूए ने उसके सिर के ऊपर इतना तेज हमला किया कि उसकी सिर की एक तरफ की खोपड़ी पलट गईं। वहीं पुलिसकर्मी के भी सिर पर तेज हमला किया, उनके सिर में काफी गहरी चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिसकर्मी के परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज से रेफर कराकर कहीं दूसरे अस्पताल लेकर चले गए हैं।