- 29/11/2024
शराब घोटाला मामला: अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत रद्द
छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले के मास्टर माइंड और कारोबारी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत रद्द कर दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ढेबर को हाईकोर्ट में फिर से जमानत अर्जी दाखिल करने के लिए कहा है।
ढेबर को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस सुप्रीम कोर्ट गई थी। जिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ढेबर को हाईकोर्ट ने जमानत दी थी, उस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने सवाल उठाए थे। इसके साथ ही कोर्ट को बताया था कि मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर को आरोपी का फेवर करने के आरोप में सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने ढेबर की जमानत रद्द करते हुए उसे फिर से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करने के लिए कहा है।
आपको बता दें शराब घोटाला केस में जेल में बंद अनवर ढेबर ने जुलाई में हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर जमानत हासिल की थी। जिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ढेबर को हाईकोर्ट ने जमानत दी थी, उसमें ढेबर के किडनी और गॉलब्लेडर में स्टोन होने का हवाला दिया था।
इसके साथ ही हाईकोर्ट में वकील ने दलील दी थी कि ढेबर को किडनी की बीमारी है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। लेकिन बल की कमी होने से उसका इलाज नहीं हो पा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट और वकील की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने ढेबर को जमानत दे दी थी।