• 20/09/2024

लोहारडीह हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी सहित 23 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, DSP का ट्रांसफर

लोहारडीह हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी सहित 23 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, DSP का ट्रांसफर

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह हिंसा मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में रेंगाखार थाना प्रभारी सहित 23 पुलिस कर्मियों को लाइऩ अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही डीएसपी के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया है।

आईजी दीपक झा ने शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लाहारीडीह की घटना के बाद रेंगाखार थाना प्रभारी, एसआई महामंगलम, एसआई अंकिता समेत 23 पुलिसकर्मिसों को लाइन अटैच किया गया है। जबकि DSP संजय ध्रुव को हटाकर उनके स्थान पर कृष्णा चंद्राकर को कमान सौंपी गई है।

क्या है मामला ?

आपको बता दें कवर्धा जिले के लोहारडीह में 14 सितंबर की रात शिव प्रसाद साहू की पेड़ में लटकती लाश मिली थी। हत्या के शक में आक्रोशित ग्रामीणों ने पड़ोस में रहने वाले रघुनाथ साहू के घर पर आग लगा दी। जिससे रघुनाथ साहू की जिंदा जलने से मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने 160 लोगों को आरोपी बनाया। वहीं गांव की 33 महिलाओं सहित 69 ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में एक आरोपी प्रशांंत साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई। मृतक प्रशांत साहू के पूरे शरीर पर मारपीट और चोट के निशान है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मारपीट की वजह से प्रशांत साहू की मौत हुई है।

प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में जेल से मां और भाई भी पहुंचे। इस दौरान प्रशांत की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरा कपड़ा उतारकर मुझे भी खूब मारा।