- 28/08/2023
दिसंबर में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, बीजेपी ने सारे हेलीकॉप्टर कर लिए हैं बुक, ममता बैनर्जी ने किया दावा


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा है। ममता बैनर्जी ने सोमवार को टीएमसी यूथविंग की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार दिसंबर में लोकसभा चुनाव करा सकती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए सारे हेलिकॉप्टर पहले से ही बुक कर लिए हैं। उऩ्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि दूसरे दलों को चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर न मिल सके।
ममता बैनर्जी ने कहा कि हम ने बंगाल से माकपा के शासन को समाप्त किया। अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे। बीजेपी पहले ही देश में अलग-अलग समुदायों के बीच कटुता फैला चुकी है। अब अगर बीजेपी को लगातार तीसरी बार सत्ता मिलती है तो फिर देश नफरत का देश बन जाएगा।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी नेता ने समय से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने का अंदेशा जताया है। ममता से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समय से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने की आशंका जता चुके हैं।